मेट्रो रेल
मेट्रो रेल में स्वागत आपका मीठी आवाज आती हैछूक छूक वाली रेल नहीं, ये रेल बहुत निराली है,वातानुकूल डिब्बे है इसके, गर्मी नहीं सतातीबिना थकान बच्चो –बुज़र्गों सभी को, सुंदर सफर करती है-------- छूक छूक वाली रेल नहीं, ये रेल बहुत निराली है (1)
आरक्षित रख डिब्बा महिला वर्ग कानारी सम्मान किया, आधुनिकता के दौर में,संस्कृति अपनी का एक नया प्रमाण दिया-------- छूक छूक वाली रेल नहीं, ये रेल बहुत निराली है (2)
दौड़ धूप की जंग में, कीमती वक्त बचायाट्रेफिक जाम नहीं, लाल बत्ती सब ग्रीन हुएछूट गई गाड़ी, अब घंटो का इंतजार नहींपहुंचाने मंजिल अपनी तुम्हें, लम्हो में,फिर से जल्द ही मेट्रो आ जाती है-------- छूक छूक वाली रेल नहीं, ये रेल बहुत निराली है,
यात्री गण कृपया ध्यान दे,अगला स्टेशन आने को है,दाँय-बाँय खुलेगे दरवाजे,पहले ही बताती हैशिक्षित-प्रशिक्षित सेवक संग नवीनतम यंत्रो सेमेट्रो की शान निराली हैलंबे सफर को छोटा करअपने यात्रियो घर पहुँचती हैमेट्रो रेल में स्वागत आपका मीठी आवाज आती है-------- छूक छूक वाली रेल नहीं, ये रेल बहुत निराली है*** सौण परी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें