पथरीले राह का मुसाफिर
कुछ भटकाव भी है और,
कांटे बिछे है राह में ।
प्रकृति भी बधाएं डाल रही,
बिच्छू भी बहुत से घूम रहे है
दोस्तो में है दुश्मन बहुत है,
रोकने राह तुम्हारी मंजिल की
संघर्ष बहुत है, जीवन में
अभी, लंबा रास्ता है मुसाफिर,
हमसफर भी है कई,
थक ना जाना बैठ कर
चल पड़ा है कारवा
साथ तुम्हारे चलने को
बिन देखे कौन है अपना
और कौन यहाँ पराया है
देश की सेवा करने को,
दीये बहुत से जल रहे
अँधियारा मिट जाएगा
गुलाबी सुनहरी सी सुबह
जरूर ही आएगी
कांटो वाले जंगल में
फूल नहीं मुरझाएगे
खरा सोना क्या होता है
भविष्य को लोग बताएगे
देख तुम्हारी पद छाप को
नियति नतमस्तक हो जाएगी
**
कांटे
चुन चुन डालेगे
**
आसान
राह नहीं है तेरी मुसाफ़िर
हौसले
बुलंद है, परवाह नहीं चट्टानों
बना
ही लेगे बगियाँ वतन की
नित
नए आयाम विकास के
हर
कोई जब इस जहान में
नाम तेरा पहचानेगा
***** सौण परी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें