बिदाई नहीं, आज है
समारोह
अब आपका समय
आपके परिवार का
जो शायद उनको कम मिला
कुछ समय आपका अपना
खट्टे मिटठे पल जीवन के
रहे आपकी सौगात
ईश्वर चिंतन हो या
पारिवारिक हंसी का माहौल
खुश रहो हमेशा जीवन में
लेकर नया मकाम
भीगे भीगे नयनो से
और सुंदर कोमल अहसास
हम सभी करेगे आपको याद
इसी आशा से दे रहे,
प्यार भरी शुभकामना
*** सौण परी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें